Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम खेल राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:दूरस्थ थाना क्षेत्र मोरी मे पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने किया जनसंवाद

जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के युवा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी समाज में फैले नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। युवा पीढ़ी को नशे के जहर से बचाने के लिए वह लगातार सक्रिय हैं। उनके द्वारा एक ओर समाज में नशे का जहर घोलने वालों की धरपक्कड़ हेतु पुलिस को एक्शन मोड पर रखा है। वहीं दूसरी ओर आमजन को नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से ‘उदयन’ व ‘हर घर हो जागरूक’ जैसे मुहिम चला रखी हैं। उत्तरकाशी पुलिस वृहत स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में नशे व अन्य कुरीतियों के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी समाज को नशा एवं दूसरी बुराईयों से बचाने के लिए स्वयं भी मैदान में उतर रखे हैं, वह खुद जनता व युवाओं के मध्य जा-जाकर समाज को जागरूक करने में जूटे हैं। बीते रोज उनके द्वारा उत्तरकाशी के दूरस्थ क्षेत्र मोरी में पहुंचकर थाना मोरी पर थानादिवस/जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर जनसंवाद किया गया। जनता की समस्याओं को सुनते हुये उनका निराकरण कराया गया। अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु पत्राचार करने हेतु बताया गया। जनसंवाद में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने उपस्थित जनता को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकरी देते हुये युवापीढ़ी में दिनोदिन बढ़ रहे नशे के जहर के प्रति अपनी चिंता जाहिर की, उनके द्वारा जनता के लोगों को बताया गया की समाज को नशे के जंजाल से बचाने के लिए पुलिस क साथ-साथ जनता का सहयोग भी जरुरी है। नशे के अवैध कारोबार पर रोकथाम हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नम्बर- 7455991223 जारी कर रखा है। आपकी जानकारी में यदि कोई नशे के कारोबार में लिप्त है तो उसकी जानकारी हमें इस हेल्पलाइन पर दें, आपकी पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी। समाज को नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करने हेतु हमारी पुलिस द्वारा ‘उदयन’ व ‘हर घर हो जागरूक’ कार्यक्रम चला रखे हैं। कृपया सभी लोग इन कार्यक्रमों में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये उनके दवारा सभी जवानों को जनता से मृदु एवं सरल व्यवहार करने तथा पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद करने की हिदायत दी गयी।
जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन) प्रशांत कुमार द्वारा जनता को साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाइन 1930 व उत्तराखंड पुलिस एप्प के सम्बन्ध में जागरूक किया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा सभी को यातायात नियमों, महिला अपराधों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूक किया गया।

Related posts

प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बद्रीनाथ पहुॅचकर किया मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

admin

भागवत कथा का श्रवण करने से कष्ट दूर होते हैं :कपिल शास्त्री

Jp Bahuguna

बड़कोट में “देवभूमि रेस्टोरेंट एंड कैफे” का हुआ विधिवत शुभारंभ,अपने परिवार एवं मित्रों के साथ ले सकेंगे स्वाद……

admin

You cannot copy content of this page