जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
रवांई शरदोत्सव विकास मेला बड़कोट-2022 में मेले के दूसरे दिन स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में धूम मचाई।शरदोत्सव में आज से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज भी हुआ।इससे पूर्व कल रात्रि को लोकगायक सुंदर प्रेमी एन्ड पार्टी व अनिल बेसारी की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया।आज दिन में सुमन ग्रामर स्कूल, हिल ग्रीन स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी, आईटीआई, राजेन्द्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल,न्यू होली लाईफ इण्टर कालेज आदि के छात्र-छात्राओं ने रवांई, जौनपुर, जौनसार,हिमाचली व हिंदी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बड़कोट की अध्यक्ष अनुपमा रावत,जिला सहकारी बैंक के निदेशक सरत चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चन्द रावत, श्रीमती यशोदा राणा व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, महामंत्री अमित रावत, अब्बल सिंह कुमाई, महिपाल असवाल, चत्तर सिंह राणा,वार्ड सभासद व नगर पालिका के कर्मी व बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।