जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
दीपावली व आगामी आने वाले त्योहारों के मध्यनजर शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने चैकिंग अभियान की कमान खुद सम्भाली।आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान सुरक्षा/ कानून एवं शान्ति व्यवस्था व अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा कल शुक्रवार की रात्रि में टीमें बनाकर उत्तरकाशी शहर से लेकर तेखला गंगोरी तक होटल-ढाबों व घाटों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर चैकिंग की गयी। एस0पी0 उत्तरकाशी स्वयं पुलिस टीम के साथ जोशियाडा क्षेत्र में चैकिंग पर निकले वहीं दुसरी टीम को सी0ओ0 (ऑप्स) प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी से तेखला गंगोरी तक के क्षेत्र में भेजा गया। चैकिंग के दौरान सभी होटल-ढाबा संचालको को त्यौहारी सीजन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी। होटल में रुकने वाले गेस्टों का पूरा विवरण रजिस्ट्रर में अच्छी तरीके से मेंटेन करने, CCTV कैमरे चालू हालत में रखने व सन्दिग्ध व्यक्ति/वस्तु/गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु बताया गया। उनके द्वारा सभी सी0ओ0 व थाना प्रभारियों को धनतेरस, दीपावली, भैया दुज व गोर्वर्धन पुजा के त्यौहारों पर सक्रिय रहकर होटल ढाबो, नदी-घाटों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर लागातार चैकिंग चलाकर अवैध /संदिग्ध गतिविधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये।
वहीं यमुनाघाटी के क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा की देखरेख में बडकोट पुलिस द्वारा बडकोट बाजार में चैकिंग अभियान चलाया गया। दीपावली के त्योहार को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के हेतु पटाखा बेचने वाली दुकानों की चैकिंग के दौरान सुरक्षा मानक के अनुसार पटाखे न रखने व बिना लाईसेन्स पटाखे बेचने पर 06 दुकानदारों के 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किये गये।