जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित होने वाले साहसिक शिविर के लिए राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के दो होनहार स्वयं सेवियों के साथ कार्यक्रम अधिकारी का चयन हुआ है । राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो स्वयंसेवकों एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत का चयन हिमाचल में लगने वाले साहसिक शिविर के लिए किया गया है।
महाविद्यालय परिवार ने कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों के चयन पर खुशी जाहिर की है। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी निर्देश चौहान व रुचिता सहित वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत का चयन हिमाचल प्रदेश के पोंगडैम वाटर स्पोर्ट्स में लगने वाले साहसिक शिविर के लिए हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजू भट्ट ने इसे महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया है साथ ही कहा है कि इससे अन्य छात्र -छात्रा भी प्रेरित होंगे । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई दो डॉ दया प्रसाद गैरोला सहित सभी प्राध्यापकों ने कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्रों के चयन पर प्रसन्नता जाहिर की है।