यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में उत्तराखंड शासन के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में जन जागरण अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 डी0 एस0 मेहरा की अध्यक्षता में निबंध प्रतियोगिता एवम गांधी जी के जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय महात्मा गाँधी के विचारों की प्रासंगिकता रहा प्रतियोगिता का संचालन डॉ0 कपिल सेमवाल के द्वारा किया गया निर्णनायक मण्डल में डॉ0 सुनैना रावत, डॉ प्रदीप पेटवाल, व रोहित नेगी उपस्थित रहे।निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी अमीषा रावत बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान कुमारी सिमरन बी0 ए0 प्रथम वर्ष ,तृतीय स्थान विवेक ढौडियाल बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष का रहा है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0डी0एस0मेहरा ने छात्र छात्राओं को को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने असाधारण कार्य एवं अहिंसा वादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी थी। आजादी एवं शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य था और हमें भी उनकी विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ़ेसर कुलदीप रावत ने कहा कि गांधीजी का सर्वोच्च उद्देश्य शिक्षा व आत्म मूल्यांकन है उनके अनुसार छात्रों के लिए चरित्र निर्माण सबसे महत्वपूर्ण रहा है ।डॉक्टर कामना लोहनी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने आम जन को यह सिखाया कि सत्याग्रह का प्रयोग समस्या तथा संघर्ष का समाधान हेतु किस प्रकार किया जाता है। डॉ पंकज बहुगुणा ने कहा कि हम गांधी जी की तरह करुणा और प्रेम के साथ रचनात्मक कार्यों में उर्जा उत्पन्न कर सकते हैं डॉ भालचंद्र नेगी ने कहा कि गांधीजी की तरह अहिंसा से बढ़कर कोई भी ऐसा हथियार नहीं है जिसे सिर्फ विश्वास और साहस के साथ संभाला जा सकता है। डॉ0मंजू भंडारी ने कहा कि बापू के सामाजिक कार्य आज भी पूरी दुनिया में प्रासंगिक है जिनसे प्रेरित होकर सामाजिक असमानता को सामूहिक प्रयास से दूर किया जा सकता है ।डॉक्टर हेमलता खाती ने गांधीजी के जीवन दर्शन को विस्तार से बताया । कार्यक्रम में डॉ प्रतिभा बलूनी डॉ पायल अरोड़ा ,डॉ माधुरी कोहली, डॉ प्रत्युषा ठाकुर ,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वी0एन 0 कोटियाल ,श्रीमती विनीता सुंद्रियाल ,श्रीमती अर्चना गौतम ,रश्मि व्यास ,प्रतापसिंह, पंकज आदि उपस्थित रहे।