जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
बड़कोट थाना पुलिस ने सात ब्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कुछ समय से आमजन द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को असमाजिक लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद के दोनों सर्किल के क्षेत्राधिकारियों एवं सभी कोतवाली थाना/चौकी प्रभारियों को इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुये कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में आज क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व मे टीम गठित कर बडकोट पुलिस द्वारा जानकीचट्टी, फूलचट्टी व आस-पास के क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान जानकीचट्टी से सात व्यक्तियों को अवैध जुआ खेलते हुये नगदी के साथ गिरफ्तार गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बडकोट में जुआ अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार व्यक्ति राकेश सिंह रावत पुत्र हरी सिंह नि0 ग्राम बीफ, खरसाली उत्तरकाशी उम्र-46 वर्ष,विपिन पुत्र प्रताप सिंह ग्राम कुठार, रानाचट्टी, उत्तरकाशी उम्र-34 वर्ष,
रमेश सिंह पंवार पुत्र जय सिंह ग्राम स्यालब, उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष,
दिनेश पंवार पुत्र बादर सिंह ग्राम स्यालब, उत्तरकाशी उम्र-42 वर्ष,
अरविंद रावत पुत्र शान्ति सिंह रावत ग्राम कुरडा, उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष,भरत सिंह उर्फ भरतू पुत्र बालकराम ग्राम जखोल, उत्तरकाशी उम्र-35 हैं।गिरफ्तार ब्यक्तियों के पास से 52 ताश के पत्ते व 34000 रु0,बरामद किए गए।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रंजीत खनेडा,
कांस्टेबल जगमोहन, नितेश बिजल्वाण, अनिल शामिल थे।