सुरेश चन्द रमोला
ब्रह्मखाल उत्त्तरकाशी।
यमुनोत्री नेशनल हाईवे के सिलक्यारा के पास दर्दनाक हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स़ाय तकरीबन 8 बजे एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ है ,एक बाइक में दो बाइक सवार सिलक्यारा के ऊपर हैल्डयाना खड्ड में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर घायल बताया जा रहा है जिसको ब्रह्मखाल हॉस्पिटल मे लाया गया ।प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुये चिकित्सकों ने गंभीर ब्यक्ति को उतरकाशी रैफर कर दिया है अभी भी उक्त गंभीर ब्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। डाक्टर योगेन्दर.ने बताया कि उक्त दोनो ब्यक्ति राजस्थान उदयपुर के निवासी थे जो बाइक से फिसल गये। अनुमान है कि उक्त दोनो यात्री चार धाम यात्रा पर निकले थे और यमुनोत्री से वापस.आते हुये उनके साथ ये दुर्घटना घट गई। फिलहाल घायल ब्यक्ति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन पुरी जांच पडताल पर जुटा है।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस