Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:बिना बताये घर से लापता हुयी महिला को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया सकुशल बरामद

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
पुरोला/उत्तरकाशी

घर से बिना बताए गुमसुदा हुई एक महिला को जनपद की पुरोला थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बदायूं से बरामद किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती बीना देवी पत्नी अरविन्द लाल निवासी ग्राम कलोगी, तह0 बड़कोट, जिला उत्तरकाशी घर से बिना बताये कहीं चले गयी थी। उक्त सम्बन्ध में पांच सितंबर को राजस्व क्षेत्र चौकी तियां पर मु0अ0सं0- 01/2022 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात मे गुमशुदगी/अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले की गम्भीरता देखते हुये उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार विवेचना राजस्व से रेगुलर पुलिस के सुपुर्द की गयी। गुमशुदा / अपहृता की खोजबीन हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तकाशी अपर्ण यदुवंशी द्वारा मामले मे सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी एवं थानाध्यक्ष पुरोला को उचित निर्देश दिये गये थे। उक्त मामले में विवेचना उपनिरीक्षक भावसिंह चौहान द्वारा सम्पादित की जा रही है। पुरोला थाना पुलिस द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुये गुमशदा की लोकेशन के आधार पर गुमशुदा / अपहृता बीना देवी को गत सोमवार को कस्बा ईस्लाम नगर, जनपद बदांयू (उ0प्र0) से सकुशल बरामद किया गया है । गुमशुदा द्वारा अपने बयानों में बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से ईस्लाम नगर जनपद बदायूं, उत्तर प्रदेश घुमने गयी थी । आज गुमशुदा महिला को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक भावसिंह चौहान ,कांस्टेबल उपेन्द्र भण्डारी , अब्बल सिंह ,
महिला कांस्टेबल करिश्मा शामिल थे।

Related posts

प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत।

Arvind Thapliyal

एसडीसी फाउंडेशन ने विधानसभा चुनाव-2022 पर आठवीं और अंतिम रिपोर्ट जारी की, पिछले दशक मे सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत मतदाता बढ़ोत्तरी उत्तराखंड में…पढ़े पूरी खबर….

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:भूस्खलन की चपेट में आने से आर्मी के जवान की मौत

admin

You cannot copy content of this page