यमुनोत्री express ब्यूरो
बड़कोट/उत्तरकाशी
अंकिता भंडारी हत्या कांड के मामले की खबर को प्रमुखता से उजागर करने वाले पत्रकारों को धमकी मिलने के बाद उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी के पत्रकारों में आक्रोश फैलने लगा है। यमुनोत्री प्रेस क्लब और रवांई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से राज्यपाल औऱ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर धमकी देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
विदित रहे कि अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला अभी थमा भी नही है कि भाजपा से निष्काषित आरोपी के पिता ने वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी,नवल खाली सहित अन्य पत्रकारों को फोन पर धमकी दे डाली जिससे राजधानी सहित उत्त्तरकाशी के पत्रकारों में आक्रोश फैल गया।रवांई घाटी पत्रकार संघ एवं यमुनोत्री प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा कि पत्रकारों का काम मामलों को उजागर करना है। अंकिता के साथ हुए कृत्य को उत्तराखंड की जनता कभी माफ नही करेगी। तथा पत्रकारों को धमकी मिलना सही नही है इसमें तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा सभी पत्रकारों को सड़कों में विरोध करने के लिए उतरना होगा। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश रावत,राधेकृष्ण उनियाल, अध्यक्ष सुनील थपलियाल, एस यू डब्ल्यू जे प्रदेश पार्षद भगवती रतूड़ी, उपेंद्र असवाल,रवांई घाटी पत्रकार संघ महामन्त्री विजयपाल रावत, प्रेस क्लब महामन्त्री द्वारिका सेमवाल, कोषाध्यक्ष नितिन चौहान,
एस यू डब्ल्यू जे यमुनाघाटी अध्यक्ष तिलक रमोला,ओंकार बहुगुणा,जय प्रकाश बहुगुणा,मदन पैन्यूली, विनोद रावत, बलदेव भंडारी, वीरेंद्र सिंह चौहान, शांति टम्टा, सोबन सिंह, दयाराम , कुँवर सिंह, भगत सिंह, राजेन्द्र सिंह , हरीश चौहान सहित यमुनाघाटी के पत्रकार शामिल थे।