यमुनोत्री express ब्यूरो
बड़कोट/उत्तरकाशी
थाना बड़कोट पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।दोनों अभियुक्तों को यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी से कुछ ही दूरी पर पुलिस द्वारा दबोचा गया।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालने एवं अवैध नशे का कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज सुरेंद्र सिंह भंडारी पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के पर्यवेक्षण एवं गजेंद्र दत्त बहुगुणा प्रभारी निरीक्षक बड़कोट के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा नशे के अवैध तरीके से क्रय -विक्रय करने वालों के प्रति चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान स्थान फूलचट्टी के पास से नवीन ठाकुर व भूपेंद्र थापा नामक दो युवकों से क्रमशः 50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान 1-नवीन ठाकुर उर्फ नमो साही पुत्र जग्गा ठाकुर निवासी ग्राम गेल पोस्ट/थाना मानसु आडो न0-04 आंचलकोणली जिला कोट, नेपाल, हाल-होटल नवीन ठाकुर।
2-भूपेंद्र थापा उर्फ भूपी पुत्र चुमान निवासी रुकुम पो0 रुकुम थाना नाठीगाड़ जिला मुसीकोट ओडा न0- 03 बेहरी आँचल नेपाल, हाल फूलचट्टी कुण्ड खरसाली के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक रणजीत खनेड़ा,कांस्टेबल नितंश बिजल्वाण, जगमोहन पंवार शामिल थे।