न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है,देर रात को भारी बारिश के कारण राजपुर के काँठबंगला में तीन लोगों के मलवे में दबे होने की सूचना मिली है। बचाव कार्य जारी है। कृषि मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर स्वयं राहत बचाव कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मकान में दो महिला व एक बच्चा रहते थे।प्रशासन के लोग भी मौके पर मौजूद हैं।