Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव खेल देहरादून राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

दृष्टिबाधित छात्रों की हर संभव मदद की जायेगी:-राज्यपाल

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून

 

 

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को राजभवन में विजय पब्लिक स्कूल(दृष्टि दिव्यांग छात्रावास) की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने मुलाकात की। विजय लक्ष्मी वर्ष-2007 से उत्तरकाशी के नौगांव में दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रावास संचालित कर रही हैं। छात्रावास में 50 दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पढ़ाई व रहने की व्यवस्था की गई है। छात्रावास में सभी छात्र-छात्राएं गरीब, अनाथ परिवार से हैं। उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया कि 2007 से राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून (NIEPVD) के माध्यम से आर्थिक अनुदान मिल रहा था जो वर्ष 2021 में बंद हो गया है। उन्होंने राज्यपाल से पुनः अनुदान हेतु सहायता करने का अनुरोध किया।

राज्यपाल ने विजय लक्ष्मी के समाज हित में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे बेहद पुनीत कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती विजय लक्ष्मी के इस तरह के निःस्वार्थ भाव किया जा रहा कार्य से निर्धन एवं असहाय बच्चों को शिक्षित कर समाज को मुख्यधारा में लाने का प्रयास सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि छात्रावास हेतु अनुदान के लिए हरसंभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुदान को दोबारा शुरू किये जाने हेतु सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री, भारत सरकार से वार्ता की जाएगी। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून (NIEPVD) निदेशक को निर्देशित कर अनुदान हेतु सहायता की जायेगी।

Related posts

यमुनोत्री एवं गंगोत्री मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री का जनपद आगमन पर की मुलाकात और मंदिर समिति ने धामों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की व्यापक की सराहना, धामों की मर्यादा और महत्ता को कायम रखने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के विस्तार और सुरक्षा से संबंधित कार्य सरकार की प्राथमिकता: सीएम

Arvind Thapliyal

दोनों क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक यात्रा मार्ग पर नियमित निगरानी एवं निरीक्षण करते रहेंगे – भट्ट

admin

मैं देवभूमि में सख्त भू-कानून व मूल निवास लागू किए जाने का पुरजोर समर्थन करता हूँ : विजयपाल सिंह सजवाण

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page