*यूट्यूब चैनल yamunotri express news को सब्सक्राइब और लाइक करें।*
सुनील थपलियाल
नैनबाग (जौनपुर)।
#उत्त्तरकाशी की सीमा से सटे जौनपुर ब्लॉक के #नागटिब्बा इड्वालस्यू पट्टी के 15 गाव में श्री #नागदेवता की उत्सव डोली गाँव गाँव आशिर्वाद को निकली हुई है। नागटिब्बा की सरतली पर बसा इड्वालस्यू पट्टी के 15 गांव के ग्रामीण भगवान श्रीनागदेवता को अपना इष्टदेव मानते हुए पूजा अर्चना करते है, कुदरत के बीच बसे इस क्षेत्र में चारो ओर खूबसूरती देखते ही बनती है । भटवाड़ी गाव से महज ढेड़ किमी ऊपर देवीसौड़ में बुग्याल और ताल का नजारा स्वर्ग की अनुभूति करवाता है। इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं है , नागटिब्बा ट्रैक पर हजारों पर्यटक आकर कुदरत से रूबरू होते है।
इड्वालस्यू पट्टी में हर तीसरे साल श्रीनागदेवता की उत्सव डोली की झांकी 15 गाव के कोट गाँव, श्रीकोट,भटवाड़ी,बसाणगाव,एंदी,बिष्टोंसी, खसौसी,बामण गांव, खासकोटी, घियाकोटी, झंगेरी, घराडा,कोठयूड,आखली,पण्यरसेरी आदि में पहुँचती है। हर गाँव मे देवडोली का भव्य स्वागत होता है। ग्राम घियाकोटी में मक्खन की होली और शेषनाग देवता की मनमोहक झांकी निकलती है। भगवान श्री नागदेवता पर युवा सिंगर कपिल रतूड़ी और सहायक सिंगर कैलाश की मधुर स्वर में गाये गीत से मानो रौनक आ गयी हो।
इस दौरान 15 दिनों तक पूरे क्षेत्र में मांस मदिरा पर पूणतः प्रतिबंध रखते है
15 दिवसीय श्रीनागदेवता महोत्सव के बारे में जाने व देखिए ये खास रिपोर्ट
टीम यमुनोत्री Express