अमित नौटियाल
देहरादून
देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश का असर चौतरफा देखने को मिल रहा है। रायपुर क्षेत्र में बादल फटने के बाद स्थानीय नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी क्रम में देहरादून से ऋषिकेश और एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर बना पुल टूट गया। बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के चलते सौंग नदी का पुल टूट गया है। फिलहाल एयरपोर्ट और ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को डोईवाला होते हुए सफर तय करना पड़ेगा।