यमुनोत्री express ब्यूरो
नियम विरुद्ध दाखिला खारिज करने के एक प्रकरण में जिलाधिकारी ने दो राजस्व निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सुरेंद्र सिंह रावत, राजस्व निरीक्षक चौबटटाखाल् और सुरेंद्र प्रसाद चमोली, राजस्व निरीक्षक लैंसडाउन दोनों लोगों को उत्तराधिकार के अंतर्गत नियम विरुद्ध दाखिला खारिज करने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। तथा उक्त प्रकरण की जांच के लिए उप जिलाधिकारी कोटद्वार को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने उक्त कार्मिकों में से सुरेंद्र सिंह रावत को तहसील लैंसडौन तथा सुरेंद्र प्रसाद चमोली को तहसील थलीसैंण संबद्ध किया गया है।