जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
क्रांतिकारी अमर शहीद श्रीदेव सुमन दिवस पर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।आज आगामी 25 जुलाई को श्री देवसुमन दिवस मनाए जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में बैठक हुई। कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई जिसमें प्रातः 6 बजकर 30 मिनट पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी सुबह कीर्ति इंटर कालेज से शुरू होगी औऱ नगर क्षेत्र से होकर विश्वनाथ चौक पर सम्पन्न होगी प्रभात फेरी तहसील स्तर भी आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने प्रभात फेरी के दौरान पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए। दिवस के अवसर पर व्यापक स्तर शहरी क्षेत्रो एवं जनपद में स्थित स्मारकों की स्वच्छता बनाएं रखने के निर्देश नगर पालिका को दिए। प्रभात फेरी के उपरांत हनुमान चौक स्थित श्री देव सुमन जी की मूर्ति पर प्रातः 8.30 बजे माल्यापर्ण किया जाएगा। उसके बाद जनपद के सभी कार्यालयों में भी श्रीदेवसुमन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा।बलिदान दिवस के अवसर पर उजेली में बृहद वृक्षारोपण होगा। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में श्री देव सुमन जी के जीवन एवं संघर्ष पर आधारित भाषण, निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए। साथ ही उनके द्वारा लिखी गई लेख अथवा उनके जीवन पर लिखी गई लेखों को स्कूलों/शिक्षण संस्थानों में वाचन कराया जाय। श्री देवसुमन जी के बलिदान दिवस पर जिला प्रेक्षागृह में उनकी जीवनी,संघर्ष पर बनी डोकोमेट्री,फिल्म दिखाई जाय। जनपद के मेधावी छात्रों एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाय। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जनपद के सभी शासकीय एवं अर्दशासकीय कार्यलयों में बृहद स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश सभी कार्यालयाध्यक्षों को दिए।
बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर,सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम चतर सिंह चौहान,अध्यक्ष श्रीदेव सुमन सामिति, नागेंद्र थपलियाल,अजय पुरी,उमेंद्र प्रसाद बहुगुणा,ड़ॉ कुसुम उनियाल, शैलेन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह बिष्ट,पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल,रविन्द्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।