Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:जिला महिला चिकित्सालय में हुआ विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

 

जिला महिला चिकित्सालय में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन श्रीमती श्वेता राणा चौहान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थित में किया गया। सचिव द्वारा उपस्थित आमजनमानस हेल्थ वर्कर एवं आशा कार्यकत्रियों को सीमित परिवार के फायदों एवं वृह्द परिवार के क्या नुकसान हैं, के परिपेक्ष में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों एवं हेल्थ वर्करों से अपील की गई कि आम जनमानस को परिवार नियोजन सेवाओं वृह्द प्रचार प्रसार किया जाए। प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 बीएस रावत द्वारा उपस्थित आमजनमानस एवं हेल्थ वर्करों को जागरूक किया गया व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की इस वर्ष की थीम ‘‘परिवार नियोजन का अपनाओं उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय’’ से अवगत कराया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित आमजनमानस को अवगत कराया गया कि उक्त पखवाड़ा समस्त जनपद में 11 जुलाई से 24 जुलाई, 2022 तक चलाया जायेगा l इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में महिला तथा पुरूष नसबन्दी हेतु शिविर आयोजित किये गये । जिसका प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। 27 जून से जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से नसबंदी कराने पर कुछ प्रोत्साहन राशि भी सरकार की ओर से दी जाती है। महिलाओं को नसबंदी कराने पर 1400 रूपये और पुरूषों को नसबंदी कराने पर 2000 रूपये दिये जाने का प्राविधान है। डाॅ0 खुशबु पुजारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा दो बच्चों में अंतर रखने के फायदे एवं अंतर रखने के उपाय से अवगत कराया गया तथा लोगों को परिवार नियोजन के साधन गर्भ निरोधक गोली, पीपीआईयूसीडी,आईयूसीडी,अंतरा इंजेक्शन आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं इनके उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क सेवाओं 102, 108 एवं 104 के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर आशा कार्यकत्री एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

भूख हड़ताल से दो बुजुर्गों को पुलिस प्रशासन ने जबरन उठाया, अस्पताल में किया भर्ती, आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश…

admin

हल्द्वानी में हुई हिंसा को लेकर हिन्दू संगठन में भारी आक्रोश।

Arvind Thapliyal

कर्णप्रयाग कालेज में नैक प्रोत्साहन धनराशि से क्रय किया एलईडी।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page