अमित नौटियाल
मसूरी/देहरादून
मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में दो दिवसीय अंतर्सदनीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी चार सदनों ने प्रतिभाग किया व अपने अभिनय का परिचय दिया प्रतियोगिता में टेपसल्स सदन ने पहला स्थान हासिल किया
पहले दिन गेटलीज़ सदन ने ‘जूलियस सीज़र’ व मार्थिन्स सदन ने ‘द टेमिंग ऑफ द श्रू का उत्कृष्ट मंचन किया प्रतियोगिता के दूसरे दिन टेपसल्स सदन ने ‘मैकबैथ’ व कलिन्स हाउस ने ‘हैमलिन टाउन’ का भव्य मंचन किया प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया छात्र अपनी अभिनय की अमिट छाप छोडने में सफल रहे नायकों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ नायक का खिताब दक्ष नारंग गेटलीज़ सदन, दूसरा करन सिंह सेखों टेपसल्स सदन, व तीसरा निर्मित निरंकारी कलिन्स सदन को मिला
सर्वश्रेष्ठ नायिका का खिताब संयुक्त रूप से परंतप गुप्ता मार्थिन्स सदन व जोशुआ एथन फ्रांसिस टेपसल्स सदन व तीसरा आदित्य श्रीवास्तव टेपसल्स सदन को मिला।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर जोसेफ एम॰ जोसेफ ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की औरकहा कि उन्होंने अपने अभिनय से नाट्कों के किरदार जीवंत कर दिए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएँ उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होती हैं व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं