Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव खेल राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:- राज्य सरकार के सौ दिन पूर्ण होने पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम किया गया आयोजित

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

राज्य सरकार के सौ दिन पूर्ण होने पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण भी उपस्थित रहे। जिला सभागार में लाभार्थियों द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को लाइव देखा। इस बीच लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सम्बोधन को भी सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना।
जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को सम्मानित किया। ग्राम्य विकास विभाग की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत बीना देवी,जगदम्बा देवी,रामदेई,रेखा देवी,जशोदा देवी,गीता देवी,गंगा देवी,शांति देवी,पूर्णा देवी,इंद्रा देवी,बिजली देवी,मदनीदेवी सहित तीस से अधिक महिला लाभार्थियों के आवास पूर्ण होने पर पांच हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक और चाबी देकर सम्मानित किया गया। उद्योग विभाग की प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री नैनो योजना के माध्यम से सकल चंद, विनय कुमार,संदीप सिंह को औद्योगिक इकाई स्थापित करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बाल विकास विभाग की मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना से लाभान्वित कुशलादेवी,रेनू,ममता, देवकी,हेमलता,रजनी को सम्मानित किया गया। मशरूम उत्पादन के जरिये स्वरोजगार का साधन बनाने वाली दीक्षा रावत औऱ शिष्टा राणा को चेक देकर सम्मानित किया गया।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित सभी लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के सौ दिन पूर्ण होने पर कई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकें इस हेतु प्रभावी कदम उठाए गए है। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार एवं आजीविका के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए भी निरंतर कार्य किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकें।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान,जयवीर चौहान,नगर अध्यक्ष सूरत सिंह गुसाईं,मीडिया प्रभारी भाजपा विजयपाल मखलोगा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,डीडीओ केके पंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी नीतू फुलारा, महाप्रबंधक उद्योग यूके तिवारी सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

डामटा बस हादसा:बड़कोट उपजिलाधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त, एक सप्ताह में देनी होगी जांच रिपोर्ट

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आईटीबीपी के अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में प्रतिभाग

admin

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने किया यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग का भ्रमण और सरल व सुगम यात्रा के दिये जरुरी निर्देश…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page