Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राजनीति राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:” नो रैंक-नो पेंशन” अग्निपथ योजना के विरोधी युवाओं की समर्थक है कांग्रेस:- विजयपाल सजवाण

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी

 

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।केंद्र की “अग्निपथ योजना” के विरोध मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जहाँ देशभर मे विरोध प्रदर्शन एवं सत्याग्रह किया गया, वहीं जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय मे भी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे हनुमान चौक मे केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अग्निपथ योजना को तत्काल स्थगित कर रेगुलर भर्ती खोले जाने का ज्ञापन प्रेषित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गौरव हैं। देशप्रेम व बलिदान का जज्बा दिल में लिए, रोज सुबह सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारे लिए अमूल्य हैं।
इन युवाओं के बलिदानी जज्बे का सम्मान करना व उनकी आवाज को बुलंद करना हर देशभक्त का कर्तव्य है। हम “नो रैंक, नो पेंशन” वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ पुरजोर तरीके से युवाओं का समर्थन करते है।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, अनु.जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मिनान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह राणा, एडवोकेट मोहन लाल शाह, पूर्व प्रमुख धर्म सिंह नेगी, उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, जीत सिंह गुसाईं, सेवादल के महाजन चौहान, एनएसयूआई के सुधीश पंवार, दीपक पंवार, राजन राणा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

कांग्रेस वोट बैक ओर गरीब, दलितो का शोषण कर गुमराह करने की राजनीति दल -खजान दास

admin

हादसा:यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में पलटी, तीन दर्जन लोग थे सवार, कार बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

admin

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उत्तराखंड सहित चार राज्यों के 24 पुलों तथा तीन सड़को का वर्चुअल लोकार्पण 

admin

You cannot copy content of this page