यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी
एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में गत रात्रि में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा कस्बा उत्तरकाशी में औचक चैकिंग की गयी। इस दौरान माल रोड़ उत्तरकाशी में 03 होटल/ढाबो क्रमशः गैलेक्सी होटल, चौहान होटल व दिनेश टी स्टॉल पर अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी, बिना लाइसेंस के अवैध रुप से शराब परोसे जाने पर सीओ सर् द्वारा तीनों ढाबा संचालको के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/68 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। तीनों ढाबा संचालकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
सीओ उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने सख्त रुख अपना रखा है, चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गिरफ्तार ढाबा संचालकों का विवरण
1. बबलेद्र पुत्र कल्याण सिंह निवासी किशनपुर, मानपुर जिला उत्तरकाशी
2. दिनेश कुमार पुत्र विमल कुमार निवासी ग्राम साडा, उत्तरकाशी
3. यशपाल पुत्र बचन सिंह निवासी साड़ा, उत्तरकाशी हैं।