उत्त्तरकाशी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योग सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में गंगा घाट पर किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।इसके साथ ही गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अभिषेक रोहेला
के द्वारा किया गया। योग सत्र में आचार्य राम मोहन तथा आचार्य विनोद ब्रह्मचारी के द्वारा आसन तथा प्राणायाम की शिक्षा दी गई। कार्यक्रम का समन्वयन नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र पाल सिंह परमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉ डी डी पैन्यूली, डा नन्दी गड़िया, डाॅ जयलक्ष्मी रावत, श्री एस एन सेमवाल, महाविद्यालय के बी एड विभाग के समस्त प्राध्यापक गण मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express