उत्त्तरकाशी।
गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा गंगा अवतरण दिवस के पावन अवसर पर राजा भगीरथ महाराज की डोली और स्थानीय देवी-देवताओं और हजारों तीर्थ यात्रियों के साथ तीर्थ पुरोहित और मंदिर समिति गंगोत्री, गंगा पुरोहित सभा ने गंगा मैया की पूजा अर्चना के दौरान गंगा लहरी पाठ, गंगा सहस्रनाम पाठ, श्री सूक्त आदि के साथ गंगा मैया की पूजा अर्चना करते हुए गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया और सभी देशवासियों की खुशहाली की माँ गंगा से कामना की गई। माँ गंगा के अवतरण दिवस पर कण्डार देवता की डोली, समेश्वर देवता और कई देव डोलिओ सहित हजारों की संख्या मे श्रद्धालु पहुँचे हुए थे। पूजा अर्चना के समय अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सुरेश सेमवाल,राजेश सेमवाल, महेश सेमवाल , हरि सेमवाल, प्रकाश सेमवाल, मंदराचल सेमवाल, अशोक सेमवाल, बसुदेव सेमवाल, सूर्या सेमवाल, दिनेश सेमवाल, माया सेमवाल , रविंद्र सेमवाल ,सुभाष सेमवाल ,लोकेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express