Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

यमुनोत्री विधायक ने किया क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का निरीक्षण, विभाग को दीये जरूरी दिशा निर्देश..पढ़े पूरी खबर…..

उत्तरकाशी।
राष्ट्रीयराज मार्ग 94 के रानाचट्टी के पास सडक का 12 मीटर हिस्सा ढहने के बाद पहाड़ कटिंग की गई उसके बाबजूद भी आवाजाही शुरू नही हो पायी तो अब सडक के निचले साईड से वायर क्रेट पर पत्थर भर कर सडक को तैयार किया गया है पिछले तीन दिनों से रानाचट्टी के पास सडक सकरी होने के चलते लगातार यमुनोत्री यात्रा प्रभावित हो रही है कल देर रात सारे वाहनों को दोनों साईड रोक कर पूरी रात वायर क्रेट का कार्य किया गया और अभी भी इसे मजबूत बनाने के लिए यमुनोत्री विधायक और एनएच के अधिशासी अभियंता की देखरेख में कार्य किया जा रहा है, छोटे वाहनों की आवाजाही चल रही है लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही शनिवार शाम तक ही करने का दावा किया जा रहा है, रानाचट्टी में सडक की संकरी स्थिति ने एनएच और प्रशासन के लिए चुनोती तो बढ़ा दिया है साथ ही यमुनोत्री जाने वाले श्रधालुओ को भी लम्बा इन्तजार करवा दिया है वही यात्रा प्रभावित होने से जानकी चट्टी में अभी भी लगभग 200 के करीब बड़े वाहन फंसे हुए है और पाली गाड से लेकर जानकी चट्टी तक वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लगकर जाम की स्थिति पैदा हो गयी है यात्रा प्रभावित देख खुद यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल भूस्खलन वाली जगह में पहुंचकर अपनी मौजूदगी में कार्य को गति दे रहे है उन्होंने श्रद्धालुओ से थोड़ा संयम रखते हुए इन्जार करने की सार्वजनिक अपील कर रहे है, | विधायक संजय डोभाल ने देश विदेश के आम श्रद्धालुओं से संयम रखने का अनुरोध किया। उन्होंने  एनएच विभाग को युद्ध स्तर पर मार्ग को खोलने के निर्देश दिए।राष्ट्रीयराज मार्ग के अधिशासी अभियंता राजेश पन्त ने कहा कि दो जेसबी , 20 से अधिक मजदुरो के द्वारा मोटर मार्ग की एप्रौज तैयार कर रहे है। आज देर शाम तक मार्ग को खोलने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, पूर्व सभासद हंसपाल विष्ट, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र भंडारी,थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा सहायक अभियंता धीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद थे

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी: बड़कोट में 5 नवम्बर से होगा रंवाई शरदोत्सव विकास मेला, मुख्यमंत्री करेंगे उद्धघाटन

admin

हादसा:कार उफनती गंगा नदी में समाई, कार व कार सवार लापता, खोज व बचाव कार्य जारी

admin

पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल, रैस्टोरेंट व होम स्टे के कार्मिकों को राहत राशि वितरित की जानी हुई शुरू

admin

You cannot copy content of this page