Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव क्राइम राज्य उत्तराखंड

पुलिस कार्यवाही:उत्तरकाशी का युवक चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी/देहरादून

पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की सँयुक्त टीम ने उत्तरकाशी निवासी एक युवक को चोरी की  मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ तिवारी निवासी भोगपुर रानीपोखरी द्वारा लिखित तहरीर दी गई की दिनांक 13/04/2022 को शाम लगभग 18:30 बजे मेरा लड़का आशुतोष तिवारी अपने मोटरसाइकिल संख्या UK08 AZ 0324 केटीएम को लेकर सामान लेने भोगपुर में गया था जैसे ही सामान लेने के लिए दुकान के आगे मोटरसाइकिल खड़ी की सामान लेकर वापस आया मोटरसाइकिल नहीं मिली हमारे द्वारा लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन अभी तक नहीं मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पुलिस टीम का गठन कर घटित वाहन चोरी की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए! जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया!

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आने और जाने वाले सीसीटीवी का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि मोटरसाइकिल चोर द्वारा ऋषिकेश नटराज तिराहा होते हुए टिहरी होकर उत्तरकाशी की तरफ जाना पाया गया जिस पर संदिग्ध व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज एसओजी उत्तरकाशी को भेजी गई और पुलिस टीम को भी उत्तरकाशी रवाना किया गया जिस पर एसओजी उत्तरकाशी के सहयोग एवं विशेष प्रयास से अभियुक्त केशव बिजलवान को मैं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जोशियाड़ा पुल उत्तरकाशी पार्किंग से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा देहरादून एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी करना भी बताया गया जिस पर गिरफ्तार अभियुक्त को मय बरामद मोटरसाइकिल के वापस थाना रानीपोखरी लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा दिनांक 29/03 /22 को टोल प्लाजा डोईवाला से एक अन्य मोटरसाइकिल को धोखे से चोरी करना बताया इसे लछीवाला के जंगल में छुपाना बताया इस थाना डोईवाला से जानकारी की गई तो इस संबंध में पूर्व से चौकी हर्रावाला थाना डोईवाला पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत है जिस पर संबंधित मुकदमे के विवेचक उप निरीक्षक सुनील नेगी द्वारा भी अभियुक्त से पूछताछ की गई तो द्वारा उक्त मोटरसाइकिल धोखे से चोरी करना बताया और जिसे आज अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया।
अभियुक्त केशव बिजल्वाण नशे का आदी है पूर्व में भी जनपद उत्तरकाशी से चरस तस्करी में 2021 में जेल जा चुका है

गिरफ्तार युवक की पहचान केशव बिजल्वाण पुत्र श्री हर्षमणि बिजल्वाण निवासी म0 नं0 113 गली नं0 4 हरिद्वार रोड निकट एसजीआरआर स्कूल भनियावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष,मूलनिवासी- ग्राम थलन तहसील भटवाड़ी थाना व जिला उत्तरकाशी के रूप में की गई है।

गिरफ्तार युवक पर 1- मु0 अ0 स0 18/22 धारा 379/411 IPC थाना रानीपोखरी देहरादून,
2- मु0अ0स0 109/22 धारा 506/411 IPC कोतवाली डोईवाला देहरादून
3- मु0अ0स0 113/21 धारा 8/21NDPS Act कोतवाली उत्तरकाशी मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानी पोखरी देहरादून,उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना रानीपोखरी,उप निरीक्षक सुनील नेगी चौकी प्रभारी हर्रावाला थाना डोईवाला,कांस्टेबल सुनील कुमार थाना रानीपोखरी ,धीरेंद्र यादव थाना रानीपोखरी, वीर सिंह थाना रानीपोखरी, रविंद्र टम्टा थाना डोईवाला, हंसराज थाना डोईवाला, दीपक नेगी थाना डोईवाला, नवनीत एसओजी ग्रामीण ऋषिकेश तथा कांस्टेबल पवन चौहान एसओजी उत्तरकाशी,काशीष भट्ट एसओजी उत्तरकाशी व कांस्टेबल दीपक चौहान कोतवाली उत्तरकाशी, प्रशांत राणा कोतवाली उत्तरकाशी शामिल थे।

Related posts

बड़कोट में देशभक्ति की आस्था के रंग,मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भव्यता से आयोजित हुआ,शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान,पढ़े पूरी खबर

Team Yamunotri Express

कोटद्वार महाविद्यालय व एन्टी ड्रग क्लब के तत्वावधान में मुख्य गेट पर ली गई छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी

admin

मुख्यमंत्री धामी ने किया “मिशन सिलक्यारा ” कॉफी टेबल बुक” का लोकार्पण।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page