यमुनोत्री express ब्यूरो
चमोली
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के द्वारा नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये थाना थराली व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा थानायध्क्ष थराली बृजमोहन राणा के नेतृत्व में आज संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग व मुखबिर की सूचना के आधार पर इच्छोली गदेरे के पास देवाल से एक अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र श्री देवराम, निवास- वांक, पो0 व प0वृ0 मन्दोली, तहसील थराली उम्र 26 वर्ष को 1.025 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग रू0 1,02500 (एक लाख ढाई हजार रूपये) आंकी जा रही है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना थराली पर मु0अ0सं0- 17/2022, धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजमोहन राणा थानाध्यक्ष थराली,
उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी,कांस्टेबल
अजय कुमार,महेन्द्र (एस0ओ0जी0), रविकान्त (एस0ओ0जी0)शामिल थे।