Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव क्राइम चमोली राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

पुलिस कार्यवाही:एक किलोग्राम से अधिक अवैध चरस के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
चमोली

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के द्वारा नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये थाना थराली व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा थानायध्क्ष थराली बृजमोहन राणा के नेतृत्व में आज संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग व मुखबिर की सूचना के आधार पर इच्छोली गदेरे के पास देवाल से एक अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र श्री देवराम, निवास- वांक, पो0 व प0वृ0 मन्दोली, तहसील थराली उम्र 26 वर्ष को 1.025 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग रू0 1,02500 (एक लाख ढाई हजार रूपये) आंकी जा रही है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना थराली पर मु0अ0सं0- 17/2022, धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजमोहन राणा थानाध्यक्ष थराली,
उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी,कांस्टेबल
अजय कुमार,महेन्द्र (एस0ओ0जी0), रविकान्त (एस0ओ0जी0)शामिल थे।

Related posts

कर्णप्रयाग महाविद्यालय चित्रकार छात्र अजय को प्राचार्य ने किया पुरस्कृत।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी:हादसों को न्योता दे रहा है बड़कोट-तिलाड़ी मोटरमार्ग, 32 सालों से डामरीकरण नहीं हो पाया शहीदों के नाम पर बने इस मोटरमार्ग का

admin

बिरजा इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,27 बालिकाओं को साईकिल योजना के बांटे चैक।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page