जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस के जवानों ने एक महिला को रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एडमिट एक महिला को ब्लड की आवश्यकता थी, जिस संबंध में जानकारी मिलते ही ADTF में नियुक्त कांस्टेबल प्रशान्त राणा व कोतवाली उत्तरकाशी में तैनात जवान नीरज रावत द्वारा मानवता का परिचय देते हुए तुरन्त जिला अस्पताल ब्लडबैंक में जाकर उक्त जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया गया।
महिला के परिजनों द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।