बड़कोट। नंदगांव के अभय के साथ रवांई घाटी के ग्राम सभा भाटिया (नौगाँव )निवासी प्रतिभावान बेेटी आँचल रावत पुत्री श्री यशवंत रावत को भी भारत सरकार के ministry science and technology विभाग से Inspire अवार्ड के रूप में एक लाख बीस हजार की स्कालरशिप मिली है।
स्कॉलरशिप मिलने की सूचना के बाद ग्राम व क्षेत्रवासीयो ने खुशी जाहिर करते हुए आँचल को बधाई दी है साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने आँचल को शुभकामनाएं दी है।
आपको बताते चले कि भारत सरकार के ministry science and technology विभाग से Inspire अवार्ड के स्कालरशिप मिलती है। इसमें हाईस्कूल बोर्ड के साथ साथ इंटर में भी टॉप नंबर लाने होते हैं साथ ही बीएससी (ग्रेजुएशन) में भी तय मानक के अनुसार नम्बर लाने होते है।
24 मार्च को आँचल के एस. बी. आई. एकाउंट में उक्त धनराशि आ गयी है।
स्कालरशिप मिलने की जानकारी के बाद ग्राम प्रधान राकेश कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती प्रेमलता, जिलापंचायत सदस्य पवन सिंह सहित समाजसेवी संगठन सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप और शिक्षकों ने आँचल को प्रोत्साहित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
टीम यमुनोत्री Express