जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
इस वर्ष उत्तरकाशी जनपद के दो शिक्षकों का चयन शैलेश मटियानी पुरुस्कार के लिए हुआ है।उत्तराखंड सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष जिले में प्राथमिक शिक्षा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी) में प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरिता रौनटा व माध्यमिक शिक्षा में दिवाकर प्रसाद पैन्यूली प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजियाला (उत्तरकाशी)को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
शिक्षा जगत से जुड़े संघटनो व प्रतिनिधियों ने शैलेश मटियानी पुरूस्कार से सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इन शिक्षकों को मिला पुरुस्कार :-
1:-प्राथमिक शिक्षा
पौड़ी-गबर सिंह बिष्ट, चमोली-अंजना खत्री, उत्तकाशी-सरिता रौनटा, देहरादून-राजीव पांथरी, हरिद्वार- बीना कौशल, टिहरी-हृदयराम अंथवाल, रुद्रप्रयाग- हेमंत कुमार चौकियाल, चंपावत-मंजू बाला, बागेश्वर- ललित मोहन जोशी, यूएसनगर-मोहन सिंह, नैनीताल-नंदलाल आर्य, पिथौरागढ़- हरीशचंद्र पांडेय, अल्मोड़ृा-मनोज कुमार पंत।
2:-माध्यमिक शिक्षा
उत्तरकाशी- दिवाकर प्रसाद पैन्यूली,हरिद्वार-पूनम राणा, पिथौरागढ़- दीपा खाती, अल्मोड़ा-तनुजा जोशी
3.प्रशिक्षण संस्थान
चंपावत डायट- डॉ. अविनाश कुमार शर्मा शामिल हैं।