Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

मुख्य गोदाम विकासनगर का आपूर्ति विभाग हुआ बेशर्म, आम पब्लिक के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ से नही आ रहे बाज,पढ़े पूरी खबर…..

सुनील थपलियाल उत्तरकाशी ।

यमुनाघाटी में  खाद्य आपूर्ति विभाग का मामला थमने का नाम नही ले रहा है , बड़कोट में स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में लेनेे के बाद मामला उछला तो विभाग ने आनन फानन में चार ट्रक वापस लौटा दिये गये ,शनिवार को भी वाहन में आये सैम्पलिंग चावल से सिर्फ टैग लगे चावल के बोरे से मिलान हो पाया जबकि बिना टैग के बोरो का सैम्पल से मिलान नही हो पाया , दोनो में काफी अन्तर दिखाई दे रहा था । इधर डामटा और पुरोला और मोरी में बिना टेग के सैकड़ो कुन्तल चावल के बोरे होने के बाद भी प्रशासन व विभाग मौन बैठा है । दरअसल विकासनगर मुख्य गोदाम से देहरादून के कालसी व चकराता , टिहरी के जौनपुर और उत्तरकाशी के बड़कोट डामटा, पुरोला, और मोरी में राशन की सफलाई की जाती है और विकासनगर से बड़कोट के अलावा सभी स्थानीय गोदामों में बिना टैग लगे चावल के बोरे भेज गये है जो आज भी पूर्ति विभाग के गोदामों में रखे हुए है । सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने यमुनाघाटी के सभी गोदामों में रखे बिना टैग के चावल के कट्टों को आम उपभोक्ताओं को वितरित न करने की मांग की है। वही विभाग के उच्चाधिकारी अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए लीपापोती पर जुट रखा है। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ,कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल,गिरीश चौहान,डा.एसएस रावत,एडवोकेट विनोद विष्ट ,विनोद नौटियाल आदि ने बड़कोट के अलावा डामटा , पुरोला और मोरी के गोदामों में घटिया व बिना टैग लगे चावल के बोरों को गोदाम से हटाये जाने की मांग की है। साथ लगातार विकासनगर से घटिया चावल भेजने वाले अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मुख्यमन्त्री और जिलाधिकारी से मांग की है।इधर बड़कोट पूर्ति निरीक्षक पी.डी. सौन्दीयाल ने बताया कि विकासनगर से आये 1109 वाहनों में जो सैम्पंल वाहन चालक द्वारा दिया गया उसमें टैग लगे बोरो से मिलान हो रहा है जबकि बिना टैग के बोरो से सैम्पंल का मिलान नही हो रहा है । उन्होने कहा घटिया चावल को वापस किया जा रहा है और जो सही चावल है उसे गोदाम में रखा जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी एस.के.भट्ट ने दूरभाष पर बताया कि विभाग ने ट्रकों के साथ रखा राशन का सैम्पंल भेजने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी हैै। अगर उक्त सैम्पल से चावलों का मिलान नही होगा तो उसे तत्काल वापस किया जायेगा। बड़कोट में सूचना मिली है कि दुबारे भी विकास नगर से बिना टेग लगे कट्टो को भेजा गया है जिसका सैम्पल से मिलान नही हो रहा है । इसलिए उन्हे वापस किया जायेगा। रही बात अन्य गोदामों की उसकी भी जांच की जायेगी । और सस्तागल्ला विक्रेता को घटिया चावल नही दिया जायेगा ।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन के निर्माण कार्य की जांच के डीएम को दिये निर्देश 

admin

उत्तरकाशी:रवांईघाटी के सेब उत्पादकों का दल प्रशिक्षण के लिए सोलन हिमाचल प्रदेश रवाना

admin

चकराता महाविद्यालय के ‘एंटी ड्रग्स सैल’ के अंतर्गत निकाली गई जनजागरण रैली

admin

You cannot copy content of this page