जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
समाज से नशे की कुरीति को खत्म करने हेतु पुलिस का सहयोग करने के लिए जनपद पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय के दिशानिर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज AHTU व ADTF की संयुक्त टीम द्वारा महाशय राजीव कुमार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तिलोथ उत्तरकाशी NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैंप में नशे की बढ़ती कुरीति की रोकथाम हेतु जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी NSS वॉलेंटर्स को नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, के संबंध में विस्तारित जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त सभी को महिला अपराध,बाल मजदूरी,बंधुआ मजदूरी,साइबर क्राइम,डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, गौरा शक्ति एप्प, यातायात, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, फड़ फेरी विक्रेताओं/घरेलू नौकर/किराएदार के सत्यापन करने आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। गोष्ठी में 70 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया।
जागरूकता अभियान की पुलिस टीम में कांस्टेबल नवीन रमोला- AHTU,
बलवन्त ध्यानी- AHTU,
वीर सिंह-ADTF व प्रशांत राणा-ADTF शामिल थे।