Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:AHTU व ADTF की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के बीच किया जन सहभागिता कार्यक्रम

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

समाज से नशे की कुरीति को खत्म करने हेतु पुलिस का सहयोग करने के लिए जनपद पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी पी0के0 राय के दिशानिर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज AHTU व ADTF की संयुक्त टीम द्वारा महाशय राजीव कुमार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तिलोथ उत्तरकाशी NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैंप में नशे की बढ़ती कुरीति की रोकथाम हेतु जन सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी NSS वॉलेंटर्स को नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक/बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, के संबंध में विस्तारित जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त सभी को महिला अपराध,बाल मजदूरी,बंधुआ मजदूरी,साइबर क्राइम,डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, गौरा शक्ति एप्प, यातायात, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, फड़ फेरी विक्रेताओं/घरेलू नौकर/किराएदार के सत्यापन करने आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। गोष्ठी में 70 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया।
जागरूकता अभियान की पुलिस टीम में कांस्टेबल नवीन रमोला- AHTU,
बलवन्त ध्यानी- AHTU,
वीर सिंह-ADTF व प्रशांत राणा-ADTF शामिल थे।

Related posts

उत्तरकाशी:एन एच व लोनिवि के कार्यालय, आवासीय भवन जीर्ण शीर्ण, मास्टर प्लान के तहत हो पुनर्निर्माण, ट्रैफिक जाम से भी मिलेगी निजात

admin

समस्या । बड़कोट पेयजल समस्या को लेकर अनोखा प्रदर्शन सीएम और पीएम की तस्वीर के सामने भजन कीर्तन… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी पुलिस ने अभियान चलाकर आमजन एवं छात्र/छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप की दी जानकारी

admin

You cannot copy content of this page