Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव क्राइम टिहरी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस को मिली सफलता, एक किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 

यमुनोत्री express ब्यूरो

पर्वतीय क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।थाना मुनिकीरेती पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/प्रयोग पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस ने 01Kg चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री राजन सिंह व C.O नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण एवं S.H.O मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में कल देर सांय थाना मुनिकीरेती पुलिस तथा S.O.G टिहरी गढ़वाल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक चरस तस्कर को मुनीकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मानंद मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त के कब्जे से 01 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। अवैध चरस की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान डबल सिंह राणा पुत्र स्व0 दर्शन सिंह राणा
नि0 मेड, तहसील बालगंगा, थाना घनसाली, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
इंस्पेक्टर रितेश शाह (SHO, मुनिकीरेती),
इंस्पेक्टर देवराज शर्मा(SOG प्रभारी),
उपनिरीक्षक लखपत बुटोला (SOG),उपनिरीक्षक विकास शुक्ला (प्रभारी चौकी भद्रकाली)
हेडकांस्टेबल योगेंद्र सिंह (SOG), कांस्टेबल राकेश कुमार (SOG) , पंचम प्रकाश (थाना मुनिकीरेती)शामिल थे।

Related posts

फिर डराने लगा कोरोना….उत्तराखंड में बढ़ने लगी रफ्तार..पढ़े कितनी हुई संख्या

admin

उत्तरकाशी:डीएम ने दिए सभी विभागों को यात्रा सम्बन्धी ब्यवस्थायें 15 अप्रैल तक चाक चौबंद करने के सख्त निर्देश

admin

बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा एवं परिजन

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page