Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी: जिला महिला चिकित्सालय में हुआ 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

भारत सरकार के दिशा – निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी के० एस० चौहान की अगुवाई में जिला महिला चिकित्सालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर ए० एन० एम० एवं आशाओं को भी सम्मानित किया गया । मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण हेतु 11913 लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने कहा कि बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है , जिसकी दूसरी डोज 28 दिन उपरांत लगाई जायेगी । भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार जनपद के समस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को 09 माह उपरांत प्रीकॉशन डोज लगाई जा रही हैं । सभी 12 से 14 वर्ष के बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगायें ।

इस मौके पर मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर पल्स पोलियो टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण में सराहनीय कार्य के लिये बी०एच०डब्ल्यू श्रीमती रूचि सेमवाल ,आशा कार्यकत्री श्रीमती अनिता एवं श्रीमती सुनिता को जिला महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।

इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ० एस०डी० सकलानी , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ० शैलेन्द्र बिजल्वाण , सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण ,आई०ई०सी० मैनेजर अनिल बिष्ट , शरद जोशी , मानवेन्द्र नेगी, शिवराज बिष्ट एवं उत्तम उनियाल आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

पंपिंग योजना को लेकर केशवगिरी महाराज की भूख हड़ताल जारी 12जुलाई को विशाल प्रदर्शन और व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद।

Arvind Thapliyal

रंवाई के लाल साहित्यकार महावीर रंवाल्टा को मिलेगा “उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी :एस0पी0ने किया थाना पुरोला का औचक निरीक्षण,मानसून के दौरान सतर्कता बरतने निर्देश

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page