उत्तरकाशी–
जनपद के विकास खण्ड डुंडा के ब्रह्मखाल पैंथर गांव में आदमखोर तेंदुए ने एक व्यक्ति को बनाया निवाला ।
व्यक्ति के गले में हमला । मौके पर मौत
35 वर्षीय मगन नाम का व्यक्ति ब्रह्मखाल बाजार से देर रात को अपने घर की ओर आ रहा था
अचानक आदमखोर तेंदुआ ने हमला कर दिया । पुलिस मौके पर, वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना —
पुलिस चौकी इंचार्ज शेखर नौटियाल ने बताया कि ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी , तेंदुए के हमले से मौत होना बताया गया, वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है ,मृतक व्यक्ति मजदूरी करता था। जो देर रात्रि अपने घर जा रहा था। पुलिस पंचनामा की कार्यवाही कर रही है। शव का पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।
टीम यमुनोत्री Express