यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
आज तड़के डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवती व ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तड़के चार बजे के लगभग लालतप्पड़ क्षेत्र में हरिद्वार रोड़ पर खराब खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी पीछे की तरफ से जा घुसी जिससे स्कार्पियो में सवार एक युवती की व ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि स्कार्पियो सवार एक युवती व दो युवक घायल हो गए, जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।दुर्घटना के समय ट्रक चालक टायर बदल रहा था।मृतक युवती टिहरी जिले की निवासी बताई जा रही है।