जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ का एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस जिला समन्वयक हंसी जोशी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर एनएसएस की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने स्वयं सेवकों संबोधित करते हुए कहा कि सात दिवसीय शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने जो सीखा है उसे अपने जीवन में उतारे। एनएसएस के स्वयं सेवियों को अपने सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान जिला समन्वयक ने प्रेरणा स्वरुप कविता भी सुनायी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के प्रधानाचार्य नत्थी लाल बंगवाल ने कहा कि स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न जगह जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस प्रकार के शिविरों से लोगों में जन जागरूकता लाई जा सकती है। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को पर्यावरण, वैक्सीनेशन, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, नशा मुक्ति, स्वच्छता सहित कई विषयों के प्रति जागरूक किया। उप आचार्य राजेश नौटियाल ने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से सामाजिक सेवा के साथ लोगों को जागरूक करने का अवसर भी प्राप्त होता है। एनएसएस स्वयंसेवकों का उद्देश्य सेवा करना होता है। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के उपाचार्य राजेश नौटियाल, वरिष्ठ आचार्य ऋषि राम कोठियाल, सहयोगी आचार्य हेमकांत उनियाल सहित एनएसएस के स्वयंसेवी मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस