Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की टीम ने 01 किलो07 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार किये

 

जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी

 

पुरोला थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने दो तस्करों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस0पी0 उत्तरकाशी पी0के0 राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में नशे व ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड रखी है, उत्तरकाशी के युवाओं को नशे के जंजाल से बचाने के लिए उनके दिशानिर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा एक ओर जनपद पुलिस को नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जनता व युवाओं को जागरूक करने तथा दूसरी तरफ सभी क्षेत्राधिकारियों/कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी/एडीटीएफ को नशे के सौदागरों व अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस एक के बाद एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, इस कडी में सुरेन्द्र सिंह भण्डारी सीओ बड़कोट के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एसओ पुरोला अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान स्थान कमल संस्कृत विद्यालय, नौगांव रोड से दो युवकों राजा तोमर व विजय कुमार को स्विफ्ट कार (UK 01Y 0215) से 1 किलो 7 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उक्त दोनों युवकों के खिलाफ थाना पुरोला पर *धारा 08/20/60 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ये दोनों युवक मोरी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए उसे शिवरात्रि पर्व पर कनखल, हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
बरामद माल की अनुमानित कीमत 1,07000 रु0/ आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- राजा तोमर पुत्र श्री सुलेख चन्द तोमर निवासी सुखपुरा कॉलोनी, कनखल हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष।
2- विजय कुमार पुत्र श्री कृष्ण पाल निवासी ग्राम गालीबपुर, खतौली, मुजफ्फरनगर,UP उम्र 35 वर्ष।

पुलिस टीम में अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुनावैली,
एसआई मोहन कठैत- प्रभारी चौकी नौगांव,
कानि0 अनिल तोमर- एसओजी यमुनावैली,
कानि0 विशन लाल- चौकी बाजार पुरोला,
कानि0 अजय दत्त- एसओजी यमुनावैली, कानि0 सुनील जयाडा- एसओजी यमुनावैली शामिल थे।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500रु0/ का पारितोषिक प्रदान किया गया।

Related posts

बड़ी खबर:कालिंदी अस्पताल के चेयरमैन के विरुद्ध विकासनगर कोतवाली में फर्जीवाड़ा करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

admin

एनएसएस शिविर में नशा मुक्ति एवं कॉकटेल का विरोध करने के लिए लिया गया संकल्प

admin

मुख्यमंत्री ने किया श्री केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ

admin

You cannot copy content of this page