जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के पुलिस परिवार की महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया।दो दिन तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने बखूबी भागीदारी निभाई।उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में लगातार किये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के मार्गदर्शन तथा एसआई गीता उपवा नोडल उत्तरकाशी के नेतृत्व में शुभम पंवार, श्रुति रावत एवं आशीष कोटनाला (प्रशिक्षक टीम कर्तव्य फाऊंडेशन) द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में पुलिस परिवार की महिलाओ को गत 24 व 25 फरवरी को दो दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में सभी को विस्तार से मशरूम को उगाने के संबंध में जानकारी दी गई। पहले दिन प्रशिक्षक द्वारा मशरूम को उगाने हेतु गेंहू के भूसे को पानी में भिगोकर उसमे उचित मात्रा में दवाई मिलाकर 14 घंटे रखा गया, अगले दिन गेंहू के भूसे से पानी निकालकर, छाया में सुखाते हुए, मशरूम के बीज मिलाकर उनको मशरूम उगाना सिखाया गया। सभी महिलाओं द्वारा सीखने में काफी रुचि दिखायी गयी तथा मिलजुलकर इस पूरी प्रक्रिया को पूरा किया। उपवा उत्तरकाशी द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।