Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

यमुनोत्री में प्रत्याशियों की जीत अंको की गणित शुरू ,167 पोलिंग बूथो पर जोड़ घटाना ,पढ़े पूरी खबर……..

सुनील थपलियाल उत्तरकाशी 15 फरवरी

मतदान समाप्ति के बाद आज मंगलवार को जोड़ घटाने का सिलसिला शुरू हो गया है । सभी प्रत्याशीयो के समर्थक और आम जन भी हुए मतदान के अंकों को जोड़ते व घटाते नजर आये। दरअसल
यमुनोत्री विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कुल मतदाता 75821 है जबकि मतदान दिवस 14 फरवरी को 50846 मत यानी 67.06 प्रतिशत मत ईवीएम में कैद हो गये जिसमें गंगा घाटी में 32536 मत और यमुना घाटी में 18310 मत पड़े है।
यमुनोत्री विधानसभा में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें भाजपा, कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी मुख्य दौड़ में रहे ।
मतदान के बाद मतों की गणित का सिलसिला शुरू हो रखा है। यमुनोत्री के 176 मतदान केंद्रों में किसको कितने वोट पड़े उसका जोड़ घटाने का आंकड़ा तय किया जा रहा है।
सभी प्रत्याशी बन्द कमरे के भीतर अपने अपने समर्थकों से आंकड़े इक्कठा करने में लगे रहे। जीत हार का फासला तय करने की जुब्बत में जुटे रहे।
निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल अपनी जीत को लेकर जहां आश्वस्त है, तो भाजपा  प्रत्याशी विधायक केदार सिंह रावत और कांग्रेस प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण भी अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त  नजर आये ।वही अन्य 6 प्रत्याशी भी हर पोलिंग बूथ पर अपने मतों की गिनती में लगे रहे।
आज पूरे दिन भर हर गाँव , कस्बों में मतों की गणित का आंकड़ा कापी पेन के साथ बढ़ते घटते दिखाई दिये। और होगा भी क्यों नही कई लोगों की प्रतिष्ठा दांव पर भी लगी हुई है।

इस बार के विधानसभा चुनाव में एक नया खेल देखने को मिला कि जिस तरह से ग्राम प्रधान के चुनाव में परिवार परिवार में खाई, गाव कई हिस्सों में बंटा नजर आता है उसी तरह इस विधानसभा चुनाव में कई गाँव के हालात पंचायत चुनाव की भांति धड़ो में बदला नजर आया। गाँव गाँव के वोटर्स जो शिक्षा या नौकरी के लिए बाहर थे उन्हें भी गाँव मे मतदान के लिए बुलाया गया । और इसी का नतीजा रहा कि उत्तरकाशी जनपद राज्य के अन्य जनपदों से मत प्रतिशत में सबसे अब्बल नजर आया। खैर ये चुनाव है साहब जीतना तो एक को ही है ।
10 मार्च तक जोड़ घटाने का सिलसिला जारी रहेगा । आम मतदाताओं सहित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:सड़क की दीवार टूटने से चार गौशाला ध्वस्त

admin

चारधाम यात्रा:डीएम ने गंगोत्री धाम के यात्रा पड़ावों पर किया आधारभूत सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण

admin

गौमुख में कृत्रिम झील बनने के मामले में मा.हाईकोर्ट में हुई सुनवाई व निस्तारण,देखे फाइल वीडियो ,पढ़े खबर……..

admin

You cannot copy content of this page