*कांग्रेस ने किया कांग्रेस कैंपेन थीम, कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वभिमान, चार धाम में चार काम का विमोचन
देहरादून (अमित नौटियाल )-
मिशन 2022 को फतह करने के लिए कोई भी पार्टी पीछे हटती नजर नहीं आ रही है। वहीं चुनाव जीतने के जनता को लुभाने के लिए हर तरीके अपना रही है। घोषणा पत्र के माध्यम से वोटरों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं आज छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देहरादून पहुंचे। जहाँ उन्होंने एक स्थानीय होटल में कांग्रेस कमेटी का कैंपेन थीम, कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वभिमान, चारधाम में चार काम का विमोचन किया। इसके साथ वहीं छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के कैंपेन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय और मीडिया प्रभारी कांग्रेस राजीव महर्षि, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह मौजूद रहे। प्रेस वार्ता कर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा की पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है भारत सरकार बेरोजगारी डाटा जारी नहीं कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की सरकार में उत्तराखंड में आंकड़ा सबसे ज्यादा बढ़ा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार आने पर रोजगार के साधन, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, पांच लाख परिवारों को हर साल देंगे 40 हजार, घरेलू सिलेंडर 500 से ज्यादा का नहीं होगा। उत्तराखंड में यह सब वादे पहली ही कैबिनेट में पूरे होंगे।
*टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस*