Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

आखिरकार भालू ने एक व्यक्ति को किया गंभीर जख्मी, देहरादून रेफर,नगर के वार्ड वासियों में आक्रोश.पढ़े पूरी खबर……

उत्त्तकाशी

नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नंबर 2 के दुर्बाली क्षेत्र में भालू का आतंक बना हुआ है भालू ने एक ग्रामीण पर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया है। वन विभाग के खिलाफ नगर व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि एक हफ्ते से भालू गौशालाओं को नुकसान पहुंचा रहा है जिसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई लेकिन विभाग ने सुध नहीं ली आखिरकार भालू ने एक व्यक्ति को निवाला बनाने का प्रयास किया।

घायल अजय सिंह असवाल ने बताया की सुबह पशुओं के लिए चारा लेने जाते समय भालू ने हमला कर दिया। कुत्ते के साथ में होने की वजह से बड़ी मुश्किल से जान बच पाई । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया । उन्होंने कहा की नगर पालिका क्षेत्र की अधिकतर गौशाला दुर्बाली क्षेत्र में है जहा पर भालू का आतंक बना हुआ है, कई गौशालाओं को भालू ने भारी नुकसान पहुंचाया हुआ है और आज एक कस्तकार को गंभीर घायल किया गया। उन्होंने वन विभाग से आदमखोर भालू को मरवाने और पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
रवाई रेंज अधिकारी श्रीमती संदीपा शर्मा ने बताया की वार्ड 02 के दुर्बाली क्षेत्र में भालू के आने की सूचना ग्रामीणों ने से दी थी , उसके बाद हर रोज वन कर्मियों का दल गस्त के साथ बंदूक से फायर कर भालू को भगाने में जुटे हुए थे आज सुबह गदेरे में देखे जाने की सूचना के बाद वन कर्मी जैसे ही दुर्बाली को निकले तब तक अजय सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 52वर्ष पर भालू ने हमला कर दिया था, घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके शरीर पर काफी गंभीर घाव को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया, विभाग द्वारा तत्काल फौरी मदद करते हुए दस हजार दिए गए बाकी विभागीय कार्यवाही में मदद की जाएगी।
नगर वासी रविंद्र सिंह , अजय सिंह रावत, मनमोहन सिंह रावत, उमेद सिंह रावत आदि ने बताया की भालू
कई दिनों से दुर्वाली के आसपास गौशालाओं को नुकसान पहुंचा रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी थी लेकिन भालू को भगाने के बेहतर इंतजाम विभाग ने नही किए। जिसके परिणाम स्वरूप बड़ा हादसा हो गया । विभाग जल्द कार्यवाही करे नही तो नगर वासियों को आंदोलन के लिए विवश होना होगा।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

PM का ड्रीम “लोकल फार वोकल “थीम- बागवानी में अभिनव प्रयोग से ख्याति बटोर रहे हैं हिमरोल के भरत

admin

उत्तरकाशी :एक किलो पांच ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Jp Bahuguna

यमुनोत्री में प्रत्याशियों की जीत अंको की गणित शुरू ,167 पोलिंग बूथो पर जोड़ घटाना ,पढ़े पूरी खबर……..

admin

You cannot copy content of this page