चार धामों के पुरोहितों ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात
चार धामों के तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड समाप्त करने में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए उनका आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार का निवेदन किया । राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि स्थानीय लोगों व यात्रियों की सुविधा के लिए एक अत्याधुनिक सुविधाओं के युक्त चिकित्सालय खोलने की योजना पर विचार कर रहे हैं ।इसके अलावा मुखवा गांजणा सडक निर्माण के बारे में सांसद अनिल बलूनी कहा कि इसके लिए केन्द्र पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है। चार धामों में किस तरह से विकास हो इस पर भी चर्चा की ।
इस अवसर पर डा बृजेश सती राजेश सेमवाल उमेश पुरुषोत्तम उनियाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेश रमोला भी मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस