बड़कोट। देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की दुर्भाग्यपूर्ण तथा असामायिक मृत्यु पर नगर व्यापार मंडल और जय हो ग्रुप ने श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया साथ ही नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 11बजे तक बंद रखा गया। श्रृद्धांजलि सभा के दौरान स्वर्गीय विपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीडीएस जनरल विपिन रावत,उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों व सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने स्वयं सेवियों ने श्रदांजली सभा के दौरान कहा कि सीडीएस रावत जी का इस तरह हमसे छिन जाना अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है। इस महान हस्ती का जाना उत्तराखंड का ही नही राष्ट्र की एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना असंभव है।
इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, महामंत्री धनवीर रावत,सुभाष रावत,मदन जोशी, महिताब धनाई, मनोज अग्रवाल, सोनुमीर, जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, मोहित अग्रवाल, सुशील पीटर, मस्तराम ,प्रदीप जैन , आशीष पंवार, रजत अधिकारी, जय सिंह ,सुरेश सैनी, गिरीश , मंगलाराम पेटवाल, द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, दिनेश रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express