बड़कोट।
यमुनाघाटी के बाडिया गांव की 35 वर्षीय एक महिला की दर्द नाक मौत हो गई।
घास काटते समय पैर फिसलने से पहाड़ी से गिर कर हुई मौत। जानकारी केे अनुुसार बाडिया के सामने दुर्बिल गांव के नीचे ललिता देवी पत्नी मनोज दास उम्र 35 वर्ष ग्राम बाडिय घास काटने जा रखी
थी , जहा अचानक पैर फिसल गया जिससे ऊंची पहाड़ी से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
वही बड़कोट में एक व्यापारी की मौत से भी सनसनी फ़ैल गई । अस्पताल रोड़ बड़कोट में एक व्यापारी ओम प्रकाश पुत्र सफरी लाल की मौत हो गई उसनेअस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रकाश ऑफसेट प्रिंटिंग के नाम से अस्पताल रोड़ पर थी दुकान। डाक्टर ने उक्त व्यापारी को देख मृत घोषित कर दिया,वही पुलिस जांच में जुट गई । इधर मृतक व्यापारी के माता पिता स्टेशन से बाहर है ।
टीम यमुनोत्री Express