बड़कोट । उत्तराखंड विधान सभा चुनाव को अब कुछ ही समय बाकी है चुनाव में मजबूत प्रत्याशियो और उनकी जमीनी पकड को टटोलने के लिए पार्टी प्रभारी भी मैदान में उतर आये है, टिहरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विधान सभा के प्रभारी और हमीरपुर से पूर्व सांसद और जिले के कांग्रेस प्रभारी सुभाष मंगलेट शनिवार को बड़कोट पहुंचे जिनके साथ कांग्रेश के प्रदेश सचिव और OBC मोर्चे के अध्यक्ष समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, लोकसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधान सभा में मजबूत प्रत्याशी और कांग्रेस की जमीनी मजबूती को टटोलने की कोशिश खुले मैदान में की उन्होंने बताया कि कांग्रेस में स्थिरता है और मजबूत प्रत्याशियो की खोजबीन अलग अलग क्षेत्रो में जाकर शुरू हो गयी है उन्होंने ये भी बताया कि अभी किसी भी प्रत्याशी की फाइनल दावेदार की रिपोर्ट आला कमान को नही दी गयी है लेकिन प्रत्याशीओ की मजबूती को वो जानने की कोशिश कर रहे है, उन्होंने पार्टी में गुटबाजी होना भी जरूरी बताया जिससे पार्टी के अंदर की कमजोरी भी पता चल पाती है| इस मौके पर सुरेश चंदेल (कांग्रेस प्रभारी लोकसभा टिहरी ), ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, अजवीन पंवार, अतोल सिंह रावत, जोगेंद्र सिंह चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express