सुनील थपलियाल
डामटा।
यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह डामटा में तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम एवं खेलकूद के दौरान मेले को राज्य मेला की घोषणा के साथ मेला स्थल के सौंदर्यीकरण को 4 लाख की घोषणा की गई । हिमाचल और जौनसार के रंगकर्मी व कलाकारों द्वारा बड़ी सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने के मजबूर कर दिया। रातभर हिमाचली, जौनसारी, जौनपुरी गीतों की धूम रही।
गौरतलब है कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर से शुरू हुए तीन दिवसीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में विभिन्न जनपदों से आये खेल प्रतिभागियों ने शिरकत की और गुरुवार को मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर आये सीएम जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत उर्फ रोहित ने बतौर मुख्य अतिथि पहुँचकर डामटा के विकास समारोह को राज्य मेला का दर्जा दिये जाने की घोषणा की साथ ही उन्होंने मोला गॉव नौगाँव मोटर मार्ग और चामी विसाट गाँव फ़वाण गाव जान्दणु मोटर मार्ग के नव निर्माण की घोषणा की । उन्होंने कहा कि यमुनाघाटी के डामटा में पौराणिक मेले का आयोजन होना हमारी संस्कृति और खेल प्रतिभा को मंच देने का कार्य सराहनीय है। उन्होंने आयोजक समिति को सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग दिए जाने का भरोषा दिया। विशिष्ट अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि डामटा में आयोजित विकास मेला रवांई जौनपुर को अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी दिलाने का मंच रहा है जिसे कोई भूल नही सकता । इस मंच ने यमुनाघाटी के विकास की इबारत लिखी है।इधर 11 नवम्बर की रात्रि को रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नौगाँव के प्रतिनिधि कांग्रेस नेता अजवीन पंवार ने मेला स्थल मैदान के सौन्दर्यकरण के लिए 4 लाख की घोषणा की और गोडर पट्टी के ग्रामीणों का उन्होंने आभार जताया । उन्होंने कहा कि इसी मंच से ओबीसी की घोषणा के बाद रवांई जौनपुर के कई युवाओं को सरकारी सेवा में स्थान मिलना इस विकास मेले की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और इस विकास को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में अपनी संस्कृति और खेल प्रतिभा को मंच देना सबसे बड़ी पहचान है। विशिष्ट अतिथि बीजेपी मंडल अध्यक्ष बड़कोट मुकेश टम्टा ने कहा कि डामटा का मेला पूरे यमुनाघाटी के लिए नजीर है। यहां क्षेत्रीय विकास के साथ प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। इससे पूर्व गायक मनोज सागर , हिमाचल के गायक चंगटा सहित पूरी टीम ने रातभर धूम मचाये रखी। खेल मैदान खचाखच भरा हुआ था। संगीत प्रेमी हिमाचल व जौनसार से आये सिंगरों के गीत पर ग्राउंड में नाचते नजर आ रहे थे। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह चौहान, नरेश सिंह, जसपाल परमार, प्रवीण सिंह, मुकेश राणा,आनंद सिंह, प्रताप सिंह, अर्जुन पंवार, मुकेश पंवार,
विकास समारोह अध्यक्ष पूरण सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,सांस्कृतिक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह उर्फ बॉबी चौहान , अनिल चौहान, समसेर सिंह, दिनेश नौटियाल,कुशला नंद नौटियाल, बचन सिंह , दयाराम थपलियाल त्रेपन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।