बड़कोट।
नौगांव ब्लॉक में उत्तराखंड राज्य स्थापना के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एक दिवसीय विकास मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर विकास खंड में बीते दो सालों में मनरेगा के अंतर्गत किये गए विकास कार्यो के व्याय का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा करीब डेढ़ करोड़ के लागत की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मेले में राज्य आंदोलनकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्म्मनित किया गया।
नौगांव ब्लॉक में आयोजित विकास मेले का बतौर मुख्य अतिथि देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मेले में ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों आदि का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लोक गायिका करिश्मा शाह, पूनम सत्ती एवं गायक पंकज ने हम उत्तराखण्डी छौं गाने से कार्यक्रम की शुरुवात की और एक से बढ़ कर एक हिट गानों की प्रस्तुति दे कर दर्शकों का मनोरंजन किया, लोक गीतों से शमा बांधा तथा उत्तराखंड लोक गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। मेले विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए।मेले में दीर्धकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति,उधान एवं खाध प्रसंस्करण,पंचायतीराज,समाज कल्याण,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,वाल विकास परियोजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,आदि विभागों ने प्रदर्शनी लगा कर जानकारी दी। विकास मेले का देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह चौहान ने उदघाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सरनौल मन्दिर निर्माण,भँसाड़ी में बारातघर का लोकार्पण, कुपड़ा में नाग देवता मन्दिर सौन्दर्यकरण, विभिन्न गाँव की एक करोड़ पचपन लाख की 55 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने मेले के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा पंचायत प्रधानों का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन विजय टम्टा एवं सुनील नेगी ने किया। इस मौके पर देहरादून पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन चौहान, कोंग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, महासचिव अतोल रावत, अजवीन पंवार, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, ज्येष्ठ उपप्रमुख कॄष्ण सिंह राणा, कनिष्ठ उपप्रमुख दर्शनी नेगी, नपा. अध्यक्ष अनुपमा रावत, नपं. अध्यक्ष शशिमोहन राणा, सकलचंद रावत, जगत चौहान सहित ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express