बड़कोट। पर्यावरण सरंक्षण और स्वच्छता को लेकर नगर पालिका गंभीर नजर आ रही है । यात्रा मार्गो सहित आने वाले श्रदालुओं को भी नही बख्सा जा रहा है ।नगर पालिका परिषद ने पोलीथीन चैकिंग अभियान के तहत सेनेटरी इन्सपेक्टर जयानंद सेमवाल के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक ,कैरी बैग ,थर्मोकॉल,प्लासिटक गिलास की चैकिंग आभियान चलाया गया जिसमें यमनोत्री यात्रा पर आये यात्रीयों के पास पोलीथीन कैरीबेग के दो पैकेट मिले उन्हें जब्त कर 500 रु का नगद अर्थदडं वसूला गया,वही गदंगी करने वालों पर भी 1000 रु का अर्थदण्ड लगाया गया,उन्होंने कहा कि उक्त अभियान जारी रहेगा । अभियान में लिपिक अर्जुन रावत,नरेश कुमार आदि थे।
टीम यमुनोत्री Express