सुनील थपलियाल ।
उत्तरकाशी और टिहरी की सीमा में नैनबाग तहसील के सीमांत गाँव सिंदुल मे नवरात्रि पर्व के दौरान इष्टदेव नाग देवता मन्दिर के निर्माण का विधिवत शुभारंभ हुआ । राज्य सरकार में ग्राम्य विकास ,गन्ना विकास,चीनी उधोग,भाषा तथा पुनर्गठन मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने सेंदुल पहुँचकर नागदेवता मन्दिर के गर्व गृह के मुख्य द्वार का रिवन काटकर वैदिक मंत्रोचारण के साथ उद्घाटन किया । काष्ट कला की उम्दा निकासी युक्त निर्माणाधीन मन्दिर को देख मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी बेहद खुश नजर आये , ग्रामीणों ने जौनपुर की लोक संस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंत्री व पूर्व विधायक महावीर राँघड़ का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । काबीना मंत्री श्री स्वामी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है , नागदेव की धरती है, ग्रामीणों द्वारा काष्ठकला के माध्यम से नागदेवता का मंदिर बनाया जाना हमारी संस्कृति को दर्शाता है ।
ग्राम्य विकास मंत्री श्री स्वामी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुँचाने का कार्य बेहतरी से कर रहे है । राज्य की आम जनता ने भाजपा पर विश्वास करते हुए पुनः सरकार बनाने का मन बना लिया है । क्षेत्रीय जनता द्वारा दिये गए मांग पत्र पर उन्होंने सेंदुल से उत्तरकाशी के गोडर पट्टी को जोड़ने के लिए मोटर मार्ग और घियाकोटी से श्रीकोट तक मोटर मार्ग पी एम जी एस वाई से बनाने की उन्होंने घोषणा की,मुख्यमंत्री घोषणा में सेंदुल गाँव मे बारात घर , नागदेवता मन्दिर निर्माण और अन्य मांगों के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निस्तारित किये जाने का भरोषा दिया ।
विशिष्ट अतिथि गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष ,पूर्व विधायक महावीर राँघड़ ने कहा कि इडवालस्यु पट्टी के ग्रामीणों का ईष्ट नागदेवता है और अपने आराध्य देव के प्रति यहां के ग्रामीणों की अपार श्रदा रहती है ।उन्होंने कहा कि नागदेवता मन्दिर के नव निर्माण का लक्ष्य पूरा जरूर होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा को पूर्ण समर्थन रहता है। जनता का विश्वास और समर्थन से ही धामी जी और मोदी जी को ताकत व शक्ति मिलती है । उन्होंने कहा कि आध्यत्मिक राजधानी की शुरुआत भूटगाँव और सेंदुल से हो गयी है।
इससे पूर्व ग्राम सभा मे मन्दिर के मुख्य द्वार के शिलान्यास की विधिवत पूजा अर्चना की गई , गाँव के हर परिवार की महिलाओं ने धूप दीप (धुपयाना) के माध्यम से मन्दिर के बाहर से पूजा की । और गाँव की नन्ही बालिकाओं ने जौनपुर की लोक सँस्कृति व पहनावे के साथ लोग नृत्य की उम्दा प्रस्तुति दी। नागदेवता मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी का भव्यता से स्वागत किया और काबीना मंत्री के सम्मुख मांग पत्र भेंट किया जिसमे सेंदुल से उत्तरकाशी के गोडर तक मोटर मार्ग , ग्राम सभा तक हल्का मोटर वाहन के डामरीकरण , गाँव मे बारात घर स्थापना, ग्राम घियाकोटी से श्रीकोट तक मोटर मार्ग की स्वीकृति का मांग सहित अन्य कई मांगों का पुलिंदा मंत्री को सौंपा ।
इस मौके पर मन्दिर समिति अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार,शूरवीर सिंह, ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह चौहान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह , तहसीलदार सुश्री साक्षी उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल,बीजेपी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह, मेहर सिंह, जबर सिंह ,जोत सिंह ,आंनद चौहान,सूरत सिंह रावत,सुभाष रतूड़ी, पूरन सिंह राणा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण बॉबी पंवार ने किया।
टीम यमुनोत्री Express