एक्सक्लूसिव फुटेज यमुनोत्री EXPRESS ब्यूरो
बड़कोट । उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है ,नदी नाले उफान में होने से आम लोगो की आवाजाही बाधित हो गयी है । आप वीडियो में देख सकते है यमुनोत्री नेशनल हाईवे के राना चट्टी के पास का नाला इस कदर उफान में है कि स्कूल के बच्चें फंसे हुए है। एक दर्जन से अधिक गाँव का संपर्क तहसील व जिला मुख्यालय से कटा हुआ है । रोड़ पर मलवा आने पर NH की मशीन मार्ग खोल दे रही है परंतु उफ़ानी नाले में सभी पानी कम होने की इंतजारी कर रहे है । यमुनोत्री एक्सप्रेस पर एक्सक्लूसिव वीडियो में देखे की बच्चों के साथ आम लोग भी परेशान है ।
टीम यमुनोत्री Express